WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इन 5 शेयरों ने 1 महीने में निवेशकों को किया मालामाल, क्या आपने भी किया था इनमे निवेश

इन 5 शेयरों ने 1 महीने में निवेशकों को किया मालामाल, क्या आपने भी किया था इनमे निवेश

Multibagger Stocks: आज हम आपको 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिन्होंने मात्र 1 महीने के अंदर ही निवेशकों के लगाए हुए पैसे को डबल कर दिया है। यदि आपने भी इनमे से किसी शेयर में अपना पैसा लगाया होगा तो यकीन आपको भी मुनाफा हुआ होगा। आइए फिर बिना किसी देरी के इन शेयरों के बारे में जानते है।

इन 5 शेयरों ने 1 महीने में निवेशकों को किया मालामाल, क्या आपने भी किया था इनमे निवेश

AA Plus Tradelink Limited

मात्र ₹12.21 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली कंपनी है इस कंपनी का शेयर अभी के समय में 15 रुपए के ऊपरी भाव के साथ मार्केट ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 14.96 रूपये जबकि और 52 वीक लो प्राइस 4.10 रूपये है। पिछले एक महीने में 176.01 फ़ीसदी का रिटर्न इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को दिया है। 

Hemadri Cements Limited

Cement & Construction Materials सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप अभी के समय में ₹30.76 करोड़ है। फ़िलहाल यह शेयर 129.20 रूपये पर ट्रेड कर रहा है। शेयर का 52 वीक हाई 46.12 रूपये और 52 वीक लो 6 रूपये है। इसके शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले एक महीने में 164.45 फ़ीसदी का जोरदार रिटर्न दिया।

Associated Ceramics Limited

लिस्ट में अगला शेयर है Associated Ceramics Limited जिसका CMP 94.45 रुपए है। वही इस कंपनी का मार्केट 18.39 करोड़ रुपए है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 89.96 रूपये और 52 वीक लो प्राइस 13.50 रूपये है। पिछले एक महीने में 164.90 फ़ीसदी का शानदार रिटर्न इस शेयर ने अपने निवेशकों को दिया है।

Prime Industries Limited

Consumer Food सेक्टर में यह कंपनी काम कर रही है। लगभग ₹196.87 करोड़ रुपए इस कंपनी का मार्केट कैप है। फ़िलहाल 132.05 रूपये के भाव पर यह शेयर ट्रेड हो रहा है। शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 125.77 रूपये और 52 वीक लो प्राइस 4.56 रूपये है। अपने निवेशकों को पिछले एक महीने में 164.95 फ़ीसदी का रिटर्न इस शेयर ने दिया है।

Andhra Cements Limited

Cement & Construction Materials सेक्टर में यह कंपनी काम करती है। लगभग ₹1,124.04 करोड़ रुपए इस कंपनी का मार्केट कैप है। कंपनी का शेयर अभी के समय में 118.10 रूपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है। वही शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 158.25 रूपये और 52 वीक लो प्राइस 54.90 रूपये है। इसके शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले एक महीने में 95.90 फ़ीसदी का अच्छा खासा रिटर्न दिया है।



Disclaimer : VyaparSeekho ब्लॉग के माध्यम से आप तक केवल स्टॉक मार्केट से जुड़ी हुई सभी आवश्यक जानकारियां पहुंचाई जाती है। अतः इसे किसी भी तरह से हमारी वित्तीय सलाह न समझे क्योंकि यह जानकारियां स्टॉक मार्केट से जुड़े हुए एक्सपर्ट्स के सुझाव है।

Raju Yadav

मुझे इन्टरनेट जगत की तमाम खबरों को आप तक आपके भाषा में पहुँचाने में काफ़ी ख़ुशी मिलती है. आप सभी "व्यापार सीखो" के माध्यम से बिज़नेस आईडिया, फाइनेंस, ऑटो-मोबाइल्स, तकनीकी संबंधित खबरों को एकदम सरल भाषा में पढ़ सकते हैं। मुझे डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है। संपर्क सूत्र- vyaparseekho@gmail.com

Leave a Comment

Join