Benelli Tornado 400: Benelli कंपनी टू व्हीलर्स के मार्केट में धीरे-धीरे अपनी दमदार पहचान बनाती जा रही है। अबतक इस कंपनी द्वारा भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में कई बाइक्स लॉन्च की जा चुकी है, जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक्स भी शामिल हैं। हालांकि आज हम आपको Benelli की एक ऐसी धांसू बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लुक के मामले में KTM से भी ज्यादा धांसू है।
इस बाइक का नाम है – Benelli Tornado 400, जिसमें स्पोर्टी लुक के साथ आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ काफी शानदार माइलेज भी मिल जाता है। ऐसे में यदि आप एक स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने हैं, तो ये बाइक आपके लिए परफेक्ट च्वाइस बन सकती है। तो आइए जानते हैं Benelli Tornado 400 के बारे में –
Benelli Tornado 400 की कीमत
कीमत की बात करें तो ये बाइक नॉर्मल बजट वाले लोगों की पहुंच से थोड़ी दूर है, क्योंकि Benelli Tornado 400 को कंपनी द्वारा 2 लाख से 2.50 लाख रुपए तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अबतक कोई आधिकारिक सूचना मिल नहीं पाई है।
आधुनिक फीचर्स से लैस है Benelli Tornado 400
कंपनी द्वारा Benelli Tornado 400 को कई दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिससे ये ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान कर सके। इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं।
Benelli Tornado 400 में मिलता है 400cc का सॉलिड इंजन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Benelli Tornado 400 मजबूती से लेकर पावर तक के मामले में ग्राहकों को चौका देती है। इस बाइक में 400cc के मजबूत और धाकड़ इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इस बाइक को 47.6 Bhp की पावर पर 38 Nm का पिक टॉर्क पैदा करके देता है।
धांसू माइलेज के साथ मिलती है गजब की रफ्तार
Benelli Tornado 400 में आपको लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं ये बाइक 220 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
2 thoughts on “Benelli Tornado 400: लुक से लेकर फीचर्स तक में KTM से भी धांसू है Benelli की ये बाइक, माइलेज भी है शानदार”