WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

चवन्नी शेयर ने मचाई धूम, 4 साल में अपने निवेशकों को बना दिया करोड़पति

चवन्नी शेयर ने मचाई धूम, 4 साल में अपने निवेशकों को बना दिया करोड़पति

Multibagger Stock: बीते चार सालों के अंतराल में Authum Investment & Infrastructure Ltd के शेयर अपने निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हुए है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस शेयर ने मात्र 48 हजार रुपए के निवेश को करोड़ो में बदल दिया है। मंगलवार 13 जून 2023 को यह अपने रिकॉर्ड हाई पर भी जा पहुंचा था।

चवन्नी शेयर ने मचाई धूम, 4 साल में अपने निवेशकों को बना दिया करोड़पति
चवन्नी शेयर ने मचाई धूम, 4 साल में अपने निवेशकों को बना दिया करोड़पति

साथ ही इसी दिन यह शेयर सामान्य तेजी के साथ 325 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। चार साल पहले Authum Investment & Infrastructure Ltd के शेयर मात्र 1.50 रूपये पर ट्रेड हो रहा था जो की आज 325 रूप के भाव पर आ चुका है।  

48 हजार लगाकर निवेशक बने करोड़पति

तारीख 18 मार्च 2019 को इसके शेयर मात्र 1.55 रुपए पर ट्रेड के लिए उपलब्ध थे जो की आज 325 रुपए तक आ गए है। अतः बीते 4 सालों में इसके शेयरों में 20868 फीसदी का इस्तेमाल उछाल आया है। इसने अपने निवेशकों द्वारा लगाए हुए 48 हजार को 4 सालों में करोड़ो रुपए में बदल दिया है। 

इससे यह साबित होता है की लॉन्ग टर्म के दृष्टिकोण से यह शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। यह शेयर बीते वर्ष 20 जून को अपने 4 सालों के निचले स्तर पर मौजूद था और इसके बाद से इसके शेयरों में 147 फीसदी का उछाल आया है। इस शेयर ने 13 जून 2023 को अपने रिकॉर्ड हाई 331 पर पहुंच गया है। 

कंपनी के बारे में जानकारी

इस कंपनी का कारोबार वर्ष 1982 में शुरू हुआ था तथा यह कंपनी NBFC सेक्टर की एक कंपनी है जो की शेयरों और सिक्योरिटीज में निवेश के कारोबार से जुड़ी हुई है। वही मार्च तिमाही के दौरान कंपनी को 134.28 करोड़ रुपए को शुद्ध घाटे का सामना करना पड़ा था। 



Disclaimer : VyaparSeekho ब्लॉग के माध्यम से आप तक केवल स्टॉक मार्केट से जुड़ी हुई सभी आवश्यक जानकारियां पहुंचाई जाती है। अतः इसे किसी भी तरह से हमारी वित्तीय सलाह न समझे क्योंकि यह जानकारियां स्टॉक मार्केट से जुड़े हुए एक्सपर्ट्स के सुझाव है।

Raju Yadav

मुझे इन्टरनेट जगत की तमाम खबरों को आप तक आपके भाषा में पहुँचाने में काफ़ी ख़ुशी मिलती है. आप सभी "व्यापार सीखो" के माध्यम से बिज़नेस आईडिया, फाइनेंस, ऑटो-मोबाइल्स, तकनीकी संबंधित खबरों को एकदम सरल भाषा में पढ़ सकते हैं। मुझे डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है। संपर्क सूत्र- vyaparseekho@gmail.com

Leave a Comment

Join