WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

EV मार्केट में धमाल मचाने आई लैंब्रेटा एलेट्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स और कीमत भी कमाल की

लैंब्रेटा एलेट्रा इलेक्ट्रिक स्कूटरː जब से इवी मार्केट में बढ़ोतरी बड़ी है ऑटोमोबाइल कंपनी कम्पटीशन को देखते हुए अपने एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट को लांच करते रहती है ऐसे ही आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारें में बताएंगे जिसने हाल ही में इलेक्ट्रिक की दुनिया में कदम रखा है चले जानते है इसके बारें में।

यूरोपियन मार्केट में जबकि चमक रही है, भारत में पुनः आगमन

हम बात कर रहे है “लैंब्रेटा एलेट्रा” इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय मार्केट में दस्तक दे दिया है। आपको बता दे कि सन 1960 के दशक में, लैंब्रेटा ऑटोमोबाइल ने भारतीय बाजार में अच्छा प्रभाव छोड़ा था, खासकर उनके स्कूटर्स के लिए।

लैंब्रेटा एलेट्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर

हालांकि, कुछ कमियों के कारण यह वर्तमान में भारतीय बाजार में नजर नहीं आ रहा है, वही इसे यूरोपियन मार्केट में यह कंपनी छायी हुई है। और अब पुनः, कंपनी ने भारतीय बाजार की चुनौती को देखते हुए एक नए इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के साथ वापसी करने का निर्णय किया है।

शानदार फीचर्स भी है शामिल

लैंब्रेटा एलेट्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपनी बैटरी लाइफ को सुपरियर बनाया है, जिससे इसकी रेंज अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से कहीं आगे हो सकती है। इसके अलावा, यह मात्र 30 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकता है, जो कि कम समय में कही भी यात्रा कर सकते है।

व्यापार-सीखों का WhatsApp चैनल फॉलो करें! सभी ताज़ा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Shikha

मुझे मीडिया क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है, मुझे लेखन में काफ़ी रूचि है इसी वजह से मैं इस फील्ड में कार्यरत हूँ. मेरी पकड़, प्रोडक्ट रिव्यु, ऑटोमोबाइल, योजना, बिज़नेस आईडिया जैसे कैटेगरी में है। संपर्क सूत्र- vyaparseekho@gmail.com

Leave a Comment

Join