Hero Vida V1: 1 लाख रुपए से भी कम कीमत में हीरो की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही है 130km की रेंज और ढेरों फीचर्स, देखें सभी डिटेल्स

By: RAJU YADAV

Date:

Join
Hero Vida V1: 1 लाख रुपए से भी कम कीमत में हीरो की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही है 130km की रेंज और ढेरों फीचर्स
---Advertisement---

भारतीय मार्केट में आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का राज चल रहा है। कई बड़ी कंपनियों से लेकर नई कंपनियों तक ने भारत में अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं, जिनपर ग्राहक भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को Hero Motocorp ने भी मार्केट में पेश किया है, जिसका नाम है – Hero Vida V1

Hero Vida V1: 1 लाख रुपए से भी कम कीमत में हीरो की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही है 130km की रेंज और ढेरों फीचर्स
Hero Vida V1: 1 लाख रुपए से भी कम कीमत में हीरो की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही है 130km की रेंज और ढेरों फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लॉन्च के बाद से ही कंपनी की बिक्री को आगे बढ़ाने में काफी मदद की है। अगर आप भी एक किफायती कीमत में बेहतरीन रेंज और फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो Hero Vida V1 आपको लिए बेहतरीन च्वाइस हो सकती है।

Hero Vida V1 की कीमत

कंपनी द्वारा Hero Vida V1 को काफी किफायती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। भारतीय मार्केट में आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹95,000 रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Hero Vida V1 में दिए गए हैं ढेरों फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को सुविधा देने के लिए  तीन रीडिंग मोड, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, क्रूज कंट्रोल, हैंडल लॉक, कलर्स एंट्री, रिवर्स एसिस्ट, अलर्ट बटन, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम जैसे कई ब्रांडेड फीचर्स दिए गए हैं।

130km की रेंज के साथ रफ्तार भी है कमाल

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP67 रेटेड 3.94kWh की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में इस स्कूटर को करीब 130 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 60-70 किलोमीटर तक की रफ्तार भी मिल जाती है।

यह भी पढ़ें: Tunwal TZ 3.3: 180km की रेंज और 90kmph की रफ्तार के साथ जल्द आ रही है बेहतरीन फीचर्स से लैस Tunwal TZ 3.3 इलेक्ट्रिक बाइक, कम खर्च में चलेगी बेहतर

You Might Also Like