नए अवतार और अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Honda CD110 Dream Deluxe 2024, अब Passion की होगी खाट खड़ी

By: RAJU YADAV

Date:

Join
नए अवतार और अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Honda CD110 Dream Deluxe 2024
---Advertisement---

Honda CD110 Dream Deluxe 2024: Honda कंपनी ने अपनी लोकप्रिय बाइक CD110 Dream Deluxe का नया वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। गौरतलब है कि भारतीय मार्केट में टू व्हीलर कंपनियों के बीच भी काफी कॉम्पटिशन देखने को मिल रहा है।

ऐसे में अब कई कंपनियों की खाट खड़ी करने के लिए होंडा ने अपनी इस बाइक का नया वेरिएंट मार्केट में पेश किया है, जिसमें ना सिर्फ कई नए फीचर्स दिए गए हैं, बल्कि माइलेज भी पहले से दमदार मिलने वाला है। तो आइए जानते हैं आखिर Honda CD110 Dream Deluxe 2024 में क्या है खास?

नए अवतार और अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Honda CD110 Dream Deluxe 2024
नए अवतार और अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Honda CD110 Dream Deluxe 2024

पहले से भी बेहतरीन फीचर्स के साथ आई Honda CD110 Dream Deluxe 2024

बता दें कि Honda CD110 Dream Deluxe 2024 में कंपनी ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिसके कारण अब ये बाइक कई नए और धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई है। इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा देखने को मिल जाती है।

Honda CD110 Dream Deluxe 2024 के इंजन में भी किया गया है बदलाव

कंपनी द्वारा Honda CD110 Dream Deluxe 2024 को 109.51 सीसी एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, BS6 स्टेज 2 इंजन के साथ मार्केट में पेश किया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 8.67 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 9.30 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।

माइलेज भी मिलेगा अब पहले से ज्यादा

बता दें कि Honda CD110 Dream Deluxe 2024 में आपको लगभग 60-70 kmpl तक का माइलेज भी देखने को मिल जाएगा। साथ ही इस बाइक को फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का सपोर्ट मिलता है, जो Enhanced Smart Power(eSP) टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Honda CD110 Dream Deluxe 2024 की कीमत

कीमत की बात करें तो Honda CD110 Dream Deluxe 2024 भारतीय मार्केट में फिलहाल 73,400 की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर उपलब्ध है। ऐसे में ये बाइक हर वर्ग के लोगों के लिए काफी बेहतरीन विकल्प बना हुआ है।

Go to Home Page- Click Here

You Might Also Like

2 thoughts on “नए अवतार और अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Honda CD110 Dream Deluxe 2024, अब Passion की होगी खाट खड़ी”

Leave a Comment