Honda Stylo 160: होंडा ने मार्केट में पेश किया सभी स्कूटरों का बाप! लुक…फीचर्स और माइलेज तक में कोई नहीं ले सकेगा पंगा

By: RAJU YADAV

Date:

Join
Honda Stylo 160: होंडा ने मार्केट में पेश किया सभी स्कूटरों का बाप! लुक…
---Advertisement---

Honda Stylo 160: भारतीय मार्केट में स्कूटरों की बात आती है, तो Honda कंपनी पर लोग सबसे पहले भरोसा जताते हैं। आखिर इस कंपनी ने मार्केट में अपनी दमदार स्कूटरों से हंगामा जो मचा रखा है। आप भी अगर Honda की स्कूटरों को पसंद करते हैं, तो आज हम आपको होंडा के एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में कोई मुकाबला नहीं है।

इस स्कूटर का नाम है – Honda Stylo 160, जो फिलहाल ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा है। इस स्कूटर में आपको बेहतरीन फीचर्स तो मिलते ही हैं साथ ही इसमें काफी शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है। तो आइए जानते हैं Honda Stylo 160 के बारे में –

Honda Stylo 160: होंडा ने मार्केट में पेश किया सभी स्कूटरों का बाप! लुक…
Honda Stylo 160: होंडा ने मार्केट में पेश किया सभी स्कूटरों का बाप! लुक…

Honda Stylo 160 के फीचर्स सुन हो जाएंगे हैरान

फीचर्स – आपको बता दें कि Honda Stylo 160 में कई बेहतरीन सुविधाएं देखने को मिल जाती हैं। इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, यूएसबी चार्जर, फास्ट चार्जर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिवर्स पार्किंग जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इंजन और माइलेज – बता दें कि Honda Stylo 160 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 160 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है, जो 12 Bhp की पावर और 14 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस स्कूटर में आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ 135 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मिल जाती है।

Honda Stylo 160 की कीमत भी है किफायती

बता दें कि Honda Stylo 160 को फिलहाल भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि ये स्कूटर जल्द ही भारत में एंट्री ले सकती है। वहीं जानकारी मिली है कि कंपनी द्वारा इस स्कूटर की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत 1 लाख से 1.50 लाख रुपए तक रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Vegh Drive EV: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलता है 160km की रेंज…शानदार फीचर्स के साथ कीमत सुन हो जाएंगे हैरान

You Might Also Like

Leave a Comment