How to Earn From Blogging: हेल्लो दोस्तों क्या आप भी नौकरी छोड़कर या नौकरी के साथ पैसा कमाना चाहते हैं? अगर हाँ तो ब्लोगिंग से आप भी हमारी तरह लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से समय निकलने की जरुर नही है. जो समय आप फालतू का रील्स देखने में बर्बाद करते हैं उसी में यह काम कर सकते हैं. आगे आपको इसके बारे में अधिक जानकारी दी गयी है.
कंटेंट और डिजाइन से ब्लॉग को बनाएं खास
अगर आप इस फील्ड में अपना पैर जमाना चाहते हैं और मोटा पैसा कमाना चाहते हों तो आपको सबसे ज्यादा दो चीजों पर ध्यान देना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग की डिजाईन और कंटेंट के ऊपर फोकस करना होगा जो ऑडियंस को बाँध कर रखें. अगर आपको कंटेंट लिखना नही आता है तो भी कोई बात नही. आप कंटेंट राइटर को बेहद कम रेट पर रख सकते हैं इसमें हम आपकी पूरी मदद कर देंगे. अब आप सोच रहे होंगे की मुझे ब्लॉग सेटअप करना भी नही आता? फिर भी आपको घबराने की कोई बात नही है. हम आपको ब्लॉग सेटअप करके देंगे वो भी बिलकुल मुफ्त में. जिसके लिए आपको कोई भी चार्ज देने की जरुर नही है/.
ब्लोगिंग शुरू करने के लिए लेना होगा डोमेन और होस्टिंग
अब अगर आपने ब्लॉग्गिंग करने का प्लान बना लिया है तो आपको दो चीजों को खरीदने की जरूरत पड़ेगी. एक डोमेन चाहिए होगा और दूसरा होस्टिंग. यदि आप होस्टिंग प्लान लेने जा रहे हैं तो Premium Web Hosting लें इसमें आपको एक डोमेन मुफ्त में मिल जाएगा. और बाद में आप अनलिमिटेड डोमेन को भी इसपर होस्ट कर सकते हैं. यदि आप निचे दिए गए लिंक से होस्टिंग खरीदते हैं तो हम आपको ब्लॉग सेटअप करने में पूरी मदद करेंगे अर्थात आपको सेटअप करके देंगे.
यहाँ से खरीदें होस्टिंग और डोमेन- Click Here and Buy Hosting for Extra Benefit
हमने ब्लॉग्गिंग से कितना कमाया
अगर मैं अपनी ब्लॉग्गिंग की कमाई की बात करूँ तो अभी तक हमने इससे 20,000 डॉलर करीब 16 लाख रूपये की कमाई करी है. निचे आपको मैं अपना कुछ कमाई का स्क्रीन शॉट भी दिया हूँ आप चेक कर सकते हैं.
ब्लॉग बनाने में हमेई मदद चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक से होस्टिंग जरुर खरीदें!
Click Here and Buy Hosting for Extra Benefit
यह भी पढ़ें: Govt Scheme