WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Jio Scooter Booking Date: Jio का शानदार स्कूटर मात्र 17 हजार में ले आयें घर, कमाल का फ़ीचर्स वाले स्कूटर का बुकिंग कब से

Jio Scooter Booking Date: Jio का शानदार स्कूटर मात्र 17 हजार में ले आयें घर, कमाल का फ़ीचर्स वाले स्कूटर का बुकिंग कब से

Jio Scooter Booking Date- Jio का शानदार स्कूटर मात्र 17 हजार में ले आयें घर: मात्र 17 हजार रुपये में आपको जियो का यह शानदार स्कूटर मिल जाएगा। जानिए आप कब बुक कर सकते हैं, साथ ही फीचर्स भी। हाल ही में जियो ने घोषणा की थी कि वह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी, जिसकी बाजार में काफी चर्चा हो रही है।

इस खास स्कूटर के फीचर्स इतने अच्छे से बताए गए हैं कि लोग इसे खरीदने के लिए काफी उत्सुक हैं और तुरंत बुक करना चाहते हैं। इस स्कूटर की कीमत सुनते ही इसे खरीदने वालों की भीड़ लग गई।

Jio Scooter Booking Date: Jio का शानदार स्कूटर मात्र 17 हजार में ले आयें घर, कमाल का फ़ीचर्स वाले स्कूटर का बुकिंग कब से
Jio Scooter Booking Date: Jio का शानदार स्कूटर मात्र 17 हजार में ले आयें घर, कमाल का फ़ीचर्स वाले स्कूटर का बुकिंग कब से

कब से शुरू होगी जिओ स्कूटर की बुकिंग

यह घोषणा की गई है कि यह स्कूटर 2024 से उपलब्ध होगा, लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अंबानी इसे कब लॉन्च करेंगे, लेकिन उन्होंने बताया है कि यह वाहन 2024 तक उपलब्ध होगा। इसके फीचर्स के कारण इस पर हर किसी का दिल आ गया है।

यह भी पढ़ें: Honda की जुबान पर लगाम लगा देगी Hero की ये नयी धाकड़ बाइक, धांसू फीचर और कीमत सुन आप चौक जाओगे

शानदार फ़ीचर्स से लैस होगा जिओ स्कूटर

पूरी तरह से चार्ज किए गए Jio इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 75 किलोमीटर है। इस स्कूटर में क्लाउड कनेक्टिविटी उपलब्ध है। इसे आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें लिथियम आयन बैटरी है जिसे हटाया जा सकता है। इससे कार लंबे समय तक अच्छी स्थिति में रहती है। आपको इस Jio स्कूटर जितने फीचर्स वाली कोई दूसरी गाड़ी नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें: पुनीत चंडोक बने भारत और साउथ एशिया में Microsoft के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट, जानिए कबसे संभालेंगे कार्यभार

Raju Yadav

मुझे इन्टरनेट जगत की तमाम खबरों को आप तक आपके भाषा में पहुँचाने में काफ़ी ख़ुशी मिलती है. आप सभी "व्यापार सीखो" के माध्यम से बिज़नेस आईडिया, फाइनेंस, ऑटो-मोबाइल्स, तकनीकी संबंधित खबरों को एकदम सरल भाषा में पढ़ सकते हैं। मुझे डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है। संपर्क सूत्र- vyaparseekho@gmail.com

Leave a Comment

Join