Motorola razr 40: पूरे 5000 रुपए सस्ता हुआ Motorolla का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, अब कम कीमत में मिलेंगे स्टाइल भी और बेहतरीन फीचर्स

By: RAJU YADAV

Date:

Join
Motorola razr 40: पूरे 5000 रुपए सस्ता हुआ Motorolla का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, अब कम कीमत में मिलेंगे स्टाइल भी और बेहतरीन फीचर्स
---Advertisement---

Motorolla कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही अपना धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola razr 40 भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इसके बाद से ही इस स्मार्टफोन ने कंपनी को सेल्स में काफी मुनाफा कमा के दिया। लोगों ने इस स्मार्टफोन को काफी पसंद किया।

ऐसे में लोगों की इस पसंद का ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन पर पूरे 5 हजार रुपए का डिस्काउंट दे दिया है। ऐसे में अब और भी सस्ती कीमत पर आपको ये स्टाइलिश फोन मिल जाएगा।

Motorola razr 40: पूरे 5000 रुपए सस्ता हुआ Motorolla का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, अब कम कीमत में मिलेंगे स्टाइल भी और बेहतरीन फीचर्स
Motorola razr 40: पूरे 5000 रुपए सस्ता हुआ Motorolla का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, अब कम कीमत में मिलेंगे स्टाइल भी और बेहतरीन फीचर्स

डिस्काउंट के बाद Motorola razr 40 की कीमत

गौरतलब है कि Motorola razr 40 को कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि अब इस स्मार्टफोन पर 5000 रुपए का प्राइस कट कर दिया गया है, जिसके बाद अब इसकी कीमत महज 44,999 रुपये हो गई है।

NameMotorola razr 40
DisplayInner – 6.9 Inch FHD+ LTPO pOLED Display
Cover-1.5 Inch OLED Display
ProcessorQualcom Snapdragon 7 Gen 1
Front Camera32 MP
Rear Camera64 MP + 13 MP
Battery4,200mAh

Motorola razr 40 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – बता दें कि Motorola razr 40 में कवर डिस्प्ले पर 1.5-इंच OLED कवर स्क्रीन दी गई है, जो 1000-निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। वहीं इसमें इनर स्क्रीन पर आपको 6.9-इंच की FHD+ 10-बिट LTPO pOLED डिस्प्ले दी जाती है, जिसपर 144Hz रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1400-निट्स पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है।

कैमरा – कैमरे के तौर पर आपको Motorola razr 40 में OIS सपोर्ट वाले 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिल जाता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर – बता दें कि Motorola razr 40 में ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए पावरफुल परफॉर्मेंस वाला क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो GPU भी दिया गया है।

बैटरी – पावर बैकअप के तौर पर आपको Motorola razr 40 में 4,200mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग भी मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 4: भारत में जल्द एंट्री लेगा वन प्लस का ये लग्जरी स्मार्टफोन, 50MP कैमरा से 5,500mAh बैटरी तक, फीचर्स मिलेंगे खास

You Might Also Like

2 thoughts on “Motorola razr 40: पूरे 5000 रुपए सस्ता हुआ Motorolla का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, अब कम कीमत में मिलेंगे स्टाइल भी और बेहतरीन फीचर्स”

Leave a Comment