WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

2500 की EMI पर घर लाएं ये OLA S1X Electric Scooter, हर महीने मामूली किस्त, देखें डिटेल

OLA S1X Electric Scooterː ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में रोजाना इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेस चालू है, हर रोज ऑटोमोबाइल कम्पनिया एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच करती है इसी को देखते हुए ओला ने भी अपना नया बैटरी से चलने वाला स्कूटर लॉन्च किया जिसका नाम है OLA S1X। तो चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।

ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफ़ी सस्ता है। जो कि आपको 3 वेरिएंट में उपलब्ध हो जायेगा। S1X 2kW, S1X 3kW व S1X प्लस। ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बढ़िया डिज़ाइन और लुक के साथ साथ कीमत में भी किफायती है।

S1X के मुख्य स्पेसिफिकेशन

  • रेंज : ओला की S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 91 किलोमीटर की रेंज मिलती है जिसमे आप बिना चिंता किए लम्बी दुरी का भी सफर तय कर सकते हो। आपको लम्बी दूरियों के लिए बिना चिंता किए इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
  • टॉप स्पीडː इस इलेक्ट्रिकस्कूटर की टॉप स्पीड 85 Km/h की है
  • चार्जिंग टाइम ː स्कूटर को चार्ज करने में 7.4 घंटे का समय लगता है।
  • कीमतː इस स्कूटर की कीमत ₹89,999 है जो कि इसके फीचर्स के हिसाब से काफी किफायती है।
  • डाउन पेमेंट और EMI : आप इस स्कूटर को १०००० रूपये की डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं और आसान 2500 रूपये EMI पर भी चुका सकते हैं।
OLA S1X

Ola SIX के फीचर के बारे में जानिए

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको advance टेक्नोलॉजी फीचर के साथ मिल जाते हैं। जिसे न्यू जनरेशन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। जो इसे बेहतर लुक देते हैं इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो इसे सस्ता बनाने के लिए कंपनी कुछ हाइटेक फीचर्स को इसमें से हटा सकती है जिसमे ओटीए, नेविगेशन और इंटरनेट कनेक्टिविटी शामिल है। इसके अलावा टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, एक्सटर्नल स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते रहेंगे। ये एक बढ़िया या इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया या साथ देगा।

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वैरिएंट में मिलता हैं जिसकी कीमत ₹ 97302 से शुरू होती है और 1,29,235₹ तक इसके प्लस मॉडल की। यह काफी अच्छी कीमत में आपको मिला जाता हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं इसकी डाउन पेमेंट ₹10,000 भर कर आप स्कूटर को खरीद सकते हैं । जिसके बाद आपको सिर्फ ₹2500 की किस्त देनी होगी

व्यापार-सीखों का WhatsApp चैनल फॉलो करें! सभी ताज़ा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें! 

Shikha

मुझे मीडिया क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है, मुझे लेखन में काफ़ी रूचि है इसी वजह से मैं इस फील्ड में कार्यरत हूँ. मेरी पकड़, प्रोडक्ट रिव्यु, ऑटोमोबाइल, योजना, बिज़नेस आईडिया जैसे कैटेगरी में है। संपर्क सूत्र- vyaparseekho@gmail.com

Join