POCO C61: गरीबों के बजट में POCO ला रहा है अपना धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स होंगे धमाल और कीमत 8 हजार से भी कम

By: RAJU YADAV

Date:

Join
POCO C61: गरीबों के बजट में POCO ला रहा है अपना धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स होंगे धमाल और कीमत 8 हजार से भी कम
---Advertisement---

POCO C61: दुनियाभर के स्मार्टफोन मार्केट में अपने सस्ते स्मार्टफोन से धूम मचाने वाली कंपनी POCO ने एक बार फिर दुनियाभर के मार्केट में अपने नए लो बजट स्मार्टफोन POCO C61 से धमाल मचाने का फैसला कर लिया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को बहुत जल्द ही भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है।

POCO C61: गरीबों के बजट में POCO ला रहा है अपना धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स होंगे धमाल और कीमत 8 हजार से भी कम
POCO C61: गरीबों के बजट में POCO ला रहा है अपना धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स होंगे धमाल और कीमत 8 हजार से भी कम

POCO C61 के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंस तक के साथ कीमत की डिटेल्स भी लीक हो चुकी है, जिसे देखने के बाद ये साफ है कि आने वाले समय में ये स्मार्टफोन गरीबों के लिए एक बड़ा तोहफा बनकर आने वाला है। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स से लेकर कीमत तक के बारे में –

NamePOCO C61
Display6.71 Inch IPS LCD HD+ 
Front Camera5MP
Rear Camera8MP+0.08MP
ProcessorHelio G36
Operating SystemAndroid 13
Battery5000mAh

POCO C61 में मिलने वाला है बड़ा डिस्प्ले

लीक जानकारी के अनुसार POCO C61 में 6.71 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसपर 1650 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी जा सकती है। 

फोटोग्राफी के लिए कैमरा भी होगा शानदार

मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार POCO C61 में फोटोग्राफी लवर्स के लिए 8MP+0.08MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

बड़ी बैटरी से लैस होगा POCO C61

लीक जानकारी में बताया गया है कि POCO C61 में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगी।

गेमिंग प्रोसेसर का भी मिलेगा सपोर्ट

आपको बताते चले कि POCO C61 में एंट्री लेवल हेलियो जी36 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है, जो इस स्मार्टफोन को गेमिंग लवर्स के लिए भी अनुकूल बनाने वाला है।

कीमत होगी 8 हजार रुपए से भी कम

लीक जानकारी में POCO C61 की कीमत भी सामने आ चुकी है, जिसके अनुसार पता लगा है कि इस स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा 2 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसकी कीमतें कुछ इस प्रकार होंगी –

VariantsPrice (Expected)
4GB रैम + 64GB स्टोरेजRs. 7,499
6GB रैम + 128GB स्टोरेजRs. 8,499

यह भी पढ़ें: Motorola razr 40: पूरे 5000 रुपए सस्ता हुआ Motorolla का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, अब कम कीमत में मिलेंगे स्टाइल भी और बेहतरीन फीचर्स

You Might Also Like

1 thought on “POCO C61: गरीबों के बजट में POCO ला रहा है अपना धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स होंगे धमाल और कीमत 8 हजार से भी कम”

Leave a Comment