Realme 11 Pro+: 200MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जर, रियलमी के इस लग्जरी स्मार्टफोन के सामने Iphone भी पड़ेगा फीका, देखें कीमत

By: RAJU YADAV

Date:

Join
Realme 11 Pro+: 200MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जर, रियलमी के इस लग्जरी स्मार्टफोन के सामने Iphone भी पड़ेगा फीका
---Advertisement---

Realme 11 Pro+: Realme कंपनी अपने बेहतरीन और लग्जरी डिजाइन के साथ शानदार कैमरे वाले स्मार्टफोन के लिए भी जानी जाती है। अबतक रियलमी ने मार्केट में कई स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें से एक Realme 11 Pro+ भी है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में भारतीय मार्केट में पेश किया गया है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स के साथ 200MP का लाजवाब कैमरा और 100W के फास्ट चार्जर के साथ और भी कई दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।

सबसे खास बात यह है कि Realme 11 Pro+ को कंपनी द्वारा एक मिड बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। ऐसे में ये स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए किफायती रेंज में काफी शानदार विकल्प बना हुआ है। तो आइए जानते हैं Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में –

Realme 11 Pro+: 200MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जर, रियलमी के इस लग्जरी स्मार्टफोन के सामने Iphone भी पड़ेगा फीका
Realme 11 Pro+: 200MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जर, रियलमी के इस लग्जरी स्मार्टफोन के सामने Iphone भी पड़ेगा फीका

Realme 11 Pro+ की कीमत

कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा Realme 11 Pro+ को सिंगल वेरिएंट यानी 8 जीबी रैम और 256 जीबी रोम वाले वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये रखी गई है।

Realme 11 Pro+ का प्रीमियम डिस्प्ले

बता दें कि Realme 11 Pro+ में 6.7 इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 680 nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

मजबूत गेमिंग प्रोसेसर से लैस है Realme 11 Pro+

बेहतर परफॉर्मेंस के साथ शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए Realme 11 Pro+ में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्मार्टफोन को अच्छी स्पीड प्रदान करता है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए Realme 11 Pro+ में दिया गया है लग्जरी कैमरा

Realme 11 Pro+ में कैमरे के तौर पर आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। इसमें 200 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंडल लेंस और 2 MP का मैक्रो कैमरा लेंस शामिल हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 MP का धांसू फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme 11 Pro+ में दी गई है लंबी चलने वाली बैटरी

बता दें कि Realme 11 Pro+ में पावर बैकअप के तौर पर 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 67W के फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Benelli Tornado 400: लुक से लेकर फीचर्स तक में KTM से भी धांसू है Benelli की ये बाइक, माइलेज भी है शानदार

You Might Also Like

1 thought on “Realme 11 Pro+: 200MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जर, रियलमी के इस लग्जरी स्मार्टफोन के सामने Iphone भी पड़ेगा फीका, देखें कीमत”

Leave a Comment