Realme C53: 10 हजार की रेंज में रियलमी का ये फोन दे रहा है 108MP कैमरा और गेमिंग प्रोसेसर, जानें सभी फीचर्स

By: RAJU YADAV

Date:

Join
Realme C53: 10 हजार की रेंज में रियलमी का ये फोन दे रहा है 108MP कैमरा और गेमिंग प्रोसेसर
---Advertisement---

Realme C53: Realme कंपनी ने अबतक भारतीय मार्केट में कई लग्जरी स्मार्टफोन के साथ कई सस्ते बजट वाले स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं। ग्राहक भी इन स्मार्टफोन से खुश रहते हैं। इस बीच अब कंपनी ने मार्केट में अपना एक और सस्ते बजट वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है – Realme C53।

ये स्मार्टफोन गरीब वर्ग के लोगों के लिए काफी बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि इसमें आपको 108MP के कैमरे के साथ काफी दमदार प्रोसेसर भी मिल जाता है, वो भी महज 10 हजार की रेंज वाले स्मार्टफोन में। ऐसे में आइए जानते हैं Realme C53 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में-

Realme C53: 10 हजार की रेंज में रियलमी का ये फोन दे रहा है 108MP कैमरा और गेमिंग प्रोसेसर
Realme C53: 10 हजार की रेंज में रियलमी का ये फोन दे रहा है 108MP कैमरा और गेमिंग प्रोसेसर

Realme C53 की कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि Realme C53 को मार्केट में महज 9,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिसके कारण ये स्मार्टफोन हर वर्ग के लोगों के लिए परफेक्ट विकल्प है।

Realme C53 में मिलता है प्रीमियम डिस्प्ले

Realme C53 भले ही एक कम बजट वाला स्मार्टफोन हो, लेकिन इसमें आपको 6.74-inch की LCD डिस्प्ले मिल जाता है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

बेजोड़ प्रोसेसर से लैस है Realme C53

Realme C53 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T612 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्मार्टफोन को मल्टीटास्किंग के साथ गेमिंग में भी सक्षम बनाता है। वहीं ये स्मार्टफोन Andoid 13 पर काम करता है।

Realme C53 में मिलता है शानदार कैमरा

Realme C53 को फोटोग्राफी लवर्स के लिए भी काफी शानदार है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 2MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme C53 में मिलता है लंबी बैटरी का सपोर्ट

आपको बता दें कि Realme C53 में यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस प्रदान करने के लिए 5000mAh की धांसू बैटरी दी गई है। वहीं इसके साथ आपको 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: नए अवतार और अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Honda CD110 Dream Deluxe 2024, अब Passion की होगी खाट खड़ी

1 thought on “Realme C53: 10 हजार की रेंज में रियलमी का ये फोन दे रहा है 108MP कैमरा और गेमिंग प्रोसेसर, जानें सभी फीचर्स”

Leave a Comment