Samsung कंपनी इसी महीने भारतीय मार्केट में अपने M सीरीज का विस्तार करते हुए अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 लॉन्च करने वाली है। ये स्मार्टफोन मिड रेंज बजट में कई बेहतरीन स्मार्टफोन की दुनिया हिलाने वाला है।
इसमें आपको 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट, संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में –
इस दिन होगा लॉन्च
आपको बता दें कि ब्रांड द्वारा पहले से ही कंफर्म किया जा चुका है कि Samsung Galaxy M55 को भारतीय मार्केट में 8 अप्रैल को पेश किया जाएगा। वहीं इसके कुछ दिनों बाद हीं ये ऑनलाइन साइट्स पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।
Samsung Galaxy M55 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
प्रोसेसर – Samsung Galaxy M55 में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्मार्टफोन को गेमिंग से लेकर सभी हैवी कामों में सक्षम बनाएगा।
डिस्प्ले – इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की FHD+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी मिल जाएगी।
कैमरा – बता दें कि Samsung Galaxy M55 में फोटोग्राफी लवर्स के लिए OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा बैक पैनल पर दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।
बैटरी – Samsung Galaxy M55 में लंबे पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए 45w वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन संभावित तौर पर Samsung Galaxy M55 को 26,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।