Tecno POVA 6: 6,000mAh बैटरी और 70W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द भारत आ रहा है Tecno का ये धांसू स्मार्टफोन, देखें सभी लीक स्पेसिफिकेशंस

By: RAJU YADAV

Date:

Join
Tecno POVA 6: 6,000mAh बैटरी और 70W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द भारत आ रहा है Tecno का ये धांसू स्मार्टफोन
---Advertisement---

Tecno POVA 6: भारतीय मार्केट में एंड्राइड स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ने के साथ कई बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों के साथ कई नई कंपनियों ने भी भारत में एंट्री ली है, जो अपने सस्ते बजट वाले स्मार्टफोन के साथ भारतीय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती हैं।

Tecno POVA 6: 6,000mAh बैटरी और 70W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द भारत आ रहा है Tecno का ये धांसू स्मार्टफोन
Tecno POVA 6: 6,000mAh बैटरी और 70W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द भारत आ रहा है Tecno का ये धांसू स्मार्टफोन

ऐसी ही एक कंपनी Tecno भी है, जिसने अबतक अपने POVA सीरीज के स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को काफी इंप्रेस किया है। इस बीच अब ब्रांड ने भारतीय मार्केट में अपने POVA सीरीज का विस्तार करते हुए Tecno POVA 6 को लॉन्च करने का फैसला कर लिया है।

ये स्मार्टफोन बहुत जल्द ही भारतीय मार्केट में एंट्री ले सकता है, लेकिन इसके लॉन्च से पहले ही इसके सभी स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं, जो ग्राहकों को भी काफी पसंद आने वाले हैं, तो आइए एक नजर डालते हैं Tecno POVA 6 के लीक स्पेसिफिकेशंस पर –

Tecno POVA 6 के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

बड़ी डिस्प्ले से लैस हो सकता है Tecno POVA 6

लीक जानकारी में पता चला है कि Tecno POVA 6 में 2436 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन और 480 PPI वाली HD+ Display देखने को मिल सकती है। हालांकि फिलहाल इसकी स्क्रीन साइज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Tecno POVA 6 में मिलेगा बेजोड़ प्रोसेसर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tecno POVA 6 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G99 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें 2.2GHz वाले 2 Cortex A76 कोर तथा 2.0GHz स्पीड वाले 6 Cortex A55 भी देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही लीक में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

लंबी बैटरी के साथ मिलेगा सुपर फास्ट चार्जर भी

लीक जानकारी में ये भी पता चला है कि Tecno POVA 6 को कंपनी द्वारा 6,000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। वहीं इसमें 70W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है।

स्टोरेज और ऑपेरेटिंग सिस्टम में हो सकता है ये

लीक जानकारी की मानें तो Tecno POVA 6 को शुरूआत में 8GB RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग के दौरान भी इसे इसी स्टोरेज वेरिएंट के साथ देखा गया था। हालांकि इसके बाद इस स्मार्टफोन को छोटे स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही लीक्स में कहा गया है कि ये स्मार्टफोन Android 14 ओएस के साथ लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro: Samsung Flip को खाक में मिलाने जल्द आ रहा है Vivo का अपना धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन, फीचर्स देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

You Might Also Like

2 thoughts on “Tecno POVA 6: 6,000mAh बैटरी और 70W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द भारत आ रहा है Tecno का ये धांसू स्मार्टफोन, देखें सभी लीक स्पेसिफिकेशंस”

Leave a Comment