WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Honda की जुबान पर लगाम लगा देगी Hero की ये नयी धाकड़ बाइक, धांसू फीचर और कीमत सुन आप चौक जाओगे

Honda की जुबान पर लगाम लगा देगी Hero की ये नयी धाकड़ बाइक: हीरो ने भारत में किफायती कीमत पर अपनी दमदार पैशन एक्सटेक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। हीरो पैशन एक्सटेक भारत में 74,590 रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। यह नई डिजाइन और फीचर्स वाली मोटरसाइकिल है। आइये हीरो की इस नयी बाइक के बारे में जानते हैं विस्तार से..

हीरो पैशन एक्सटेक बाइक (Hero Passion XTec bike) के साथ आपको कंसोल में इंटीग्रेटेड स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलर के नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, बाइक में मौजूद फोन राइडर की जानकारी जैसे बैटरी प्रतिशत, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर और कम ईंधन इंडिकेटर भी प्रदर्शित करता है।

हीरो पैशन एक्सटेक बाइक साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ के साथ-साथ राइडर सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) के साथ आती है।

इंजन के मोर्चे पर, हीरो पैशन XTec 110cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो BS6 का अनुपालन करता है। मोटर से जुड़ा 4-स्पीड गियरबॉक्स 5,000 आरपीएम पर 9.79Nm का पीक टॉर्क और 7,500 आरपीएम पर 9bhp पैदा करता है। पैशन एक्सटेक में i3S तकनीक है। इस तकनीक के परिणामस्वरूप यह मोटरसाइकिल 68kmpl का दमदार माइलेज देने में सक्षम है।

कंपनी की कम्यूटर मोटरसाइकिल के दो वेरिएंट उपलब्ध होंगे- ड्रम और डिस्क। पैशन एक्सटेक ड्रम: 74,590 रुपये, पैशन एक्सटेक डिस्क: 78,990 रुपये (एक्स-शोरूम)।

आवश्यक सुचना जनहित में जारी..

इसे भी पढ़िए; Small Business Idea: इसे कहते हैं सच में धांसू बिज़नेस आईडिया, हर महीने लाखों कमा कर देगा यह बिज़नेस

Raju Yadav

मुझे इन्टरनेट जगत की तमाम खबरों को आप तक आपके भाषा में पहुँचाने में काफ़ी ख़ुशी मिलती है. आप सभी "व्यापार सीखो" के माध्यम से बिज़नेस आईडिया, फाइनेंस, ऑटो-मोबाइल्स, तकनीकी संबंधित खबरों को एकदम सरल भाषा में पढ़ सकते हैं। मुझे डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है। संपर्क सूत्र- vyaparseekho@gmail.com

Leave a Comment

Join