WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Best selling SUVsː इस SUV ने छोड़ा Creta, Punch, Brezza को भी पीछे, बिक्री में सबसे आगे, जाने क्या है कीमत

Best selling SUVː हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा SUV की डिमांड रहती है। जैसे जैसे महंगाई और टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे वैसे लोग कंफर्ट को ज्यादा पसंद कर रहे है। जिसके कारण लोग एसयूवी को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। और आज हम आपको कुछ ऐसी ही एसयूवी के बारे में बताएंगे जिसने भारतीय मार्केट में सबसे अच्छी बिक्री की है।

आपको बता दे कि भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली वाली में टाटा नेक्सॉन ने अपनी जगह बनाई हैं । तो चले और देखते है किन किन कंपनी ने अच्छी सेलिंग की है।

टॉप सेलिंग एसयूवी

Tata Nexon: सबसे पहले बात करते है टाटा की नेक्सॉन एसयूवी की। इस एसयूवी ने अक्टूबर में महीने में सबसे ज्यादा बिक्री की है। आपको बता दे कि इस अक्टूबर 2023 के महीने में टाटा नेक्सॉन की कुल बिक्री 16,887 यूनिट थी जबकि पीछे साल से कंपेयर किया जाए तो अक्टूबर 2022 में इसकी बिक्री कुल 13,767 यूनिट ही हुई। इसका मतलब यह है कि पिछले साल से इस साल 23% की ज्यादा बिक्री हुई हैं।

Maruti Brezza: मारुति brezza एसयूवी की अक्टूबर सेलिंग की बात करे तो इस महीने इसकी कुल 16,050 यूनिट बिक्री हुई वही, बात करे इसके पिछले अक्टूबर 2022 की तो सिर्फ 9,941 यूनिट ही सेल हुई थी। इसका मतलब इस साल brezza की सेलिंग 61% ज्यादा हुई।

Tata Punch: टाटा की पंच एसयूवी की अक्टूबर के महीने में 15,317 यूनिट की बिक्री हुई थी। जबकि अक्टूबर 2022 में इसकी कुल बिक्री 10,982 यूनिट ही थी। इस साल इसकी सेलिंग पिछले साल से 39% हुई।

Mahindra Scorpio: सबकी पसंद महिंद्रा स्कॉर्पियो इस महीने चौथे नंबर रही। अक्टूबर महीने में इसकी बिक्री 13,578 हुई वही बात करे इसके अक्टूबर 2022 सेलिंग की तो पिछले साल इसकी कुल 11,880 यूनिट बिक्री हुई थी। जो कि इस साल 10% ज्यादा हुई।

Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा की अक्टूबर महीने की बिक्री कुल 13,077 यूनिट हुई जो की पीछे साल से 10% ज्यादा है। पिछले साल अक्टूबर 2022 में इसकी बिक्री कुल 11,880 यूनिट थी।

देखें और भी एसयूवी की बिक्री

छटवे नंबर पर आती है kia seltos एसयूवी जिसकी अक्टूबर महीने की सेलिंग 12,362 यूनिट रही। 7 वें नंबर पर हुंडई वेन्यू जिसकी सेलिंग 11,581 यूनिट और 8 वें पर मारुति सुजुकी fronx 11,357 यूनिट थी। नौवें नंबर पर Maruti Grand Vitara (10,834 यूनिट्स) और दसवें नंबर पर Mahindra Bolero (9,647 यूनिट्स) रही है।

व्यापार-सीखों का WhatsApp चैनल फॉलो करें! सभी ताज़ा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Shikha

मुझे मीडिया क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है, मुझे लेखन में काफ़ी रूचि है इसी वजह से मैं इस फील्ड में कार्यरत हूँ. मेरी पकड़, प्रोडक्ट रिव्यु, ऑटोमोबाइल, योजना, बिज़नेस आईडिया जैसे कैटेगरी में है। संपर्क सूत्र- vyaparseekho@gmail.com

Leave a Comment

Join