Vivo X Fold 3 Pro: Samsung Flip को खाक में मिलाने जल्द आ रहा है Vivo का अपना धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन, फीचर्स देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

By: RAJU YADAV

Date:

Join
Vivo X Fold 3 Pro: Samsung Flip को खाक में मिलाने जल्द आ रहा है Vivo का अपना धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन
---Advertisement---

दुनियाभर के स्मार्टफोन मार्केट में बात जब लग्जरी फोन की आती है, तो आज के लोग फोल्डेबल स्मार्टफोन को काफी पसंद कर रहे हैं। इन स्मार्टफोन के डिजाइन मात्र को देखकर ही ग्राहक इसे खरीदने पर मजबूत हो जाते हैं। ऐसे में ग्राहकों की इसी डिमांड को पूरा करते हुए Vivo ने अपने नए फोल्डेबल फोन पर से पर्दा उठाने का फैसला कर लिया है।

इस स्मार्टफोन का नाम होगा – Vivo X Fold 3 Pro, जो डिजाइन के मामले में बेहद कूल तो होगा ही। साथ ही इसमें आपको एक से बढ़कर एक दमदार और प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। लीक जानकारी की मानें तो Vivo X Fold 3 Pro को कंपनी द्वारा आने वाले 27 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके दमदार स्पेसिफिकेशंस के बारे में –

Vivo X Fold 3 Pro: Samsung Flip को खाक में मिलाने जल्द आ रहा है Vivo का अपना धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन
Vivo X Fold 3 Pro: Samsung Flip को खाक में मिलाने जल्द आ रहा है Vivo का अपना धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन

Vivo X Fold 3 Pro में मिलेगा प्रीमियम क्वालिटी डिस्प्ले

इनर डिस्प्ले – आपको बता दें कि Vivo X Fold 3 Pro में इनर पैनल के तौर पर 8.03 इंच के फोल्डेबल OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसके 2408 x 2200 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आने की संभावना है।

कवर डिस्प्ले – वहीं Vivo X Fold 3 Pro में आउटर पैनल पर 2748 x 1172 का पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.53 इंच का कवर OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro में मिलेगा बेहद दमदार प्रोसेसर

डिजाइन के साथ-साथ Vivo X Fold 3 Pro को कंपनी ने परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी एडवांस बनाया है। जानकारी है कि इसमें बेहतर और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ V3 चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 14 आधारित ओरिजिनओएस 4 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

बेहतरीन कैमरों से लैस होगा Vivo X Fold 3 Pro

फोटोग्राफी के लिए Vivo X Fold 3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का ही वाइड एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम सेंसर के साथ 64MP का पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है।

वहीं इसके साथ ही सेल्फी के लिए आपको कवर पैनल पर 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जबकि इनर पैनल पर भी 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

बड़ी बैटरी का भी होगा सपोर्ट

इन सभी फीचर्स के साथ आखिर में पावर बैकअप के तौर पर Vivo X Fold 3 Pro में 5,800mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जर भी कंपनी द्वारा दिए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Honor Pad 9: 8,300mAh बैटरी और 8 स्पीकर्स से लैस Honor का ये टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च को तैयार, देखें सभी स्पेसिफिकेशंस

You Might Also Like

1 thought on “Vivo X Fold 3 Pro: Samsung Flip को खाक में मिलाने जल्द आ रहा है Vivo का अपना धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन, फीचर्स देख आपके भी उड़ जाएंगे होश”

Leave a Comment